समाज के हर तबके के लोगों को महासभा से जोड़ा जायेगा और आदिवासी हो समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक दिशा और दशा को बिगड़ने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा
चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरुवा की अध्यक्षता में कला एवं सांस्कृतिक भवन हरिगुटु में संपन्न हुई। नव गठित महिला महासभा, ज़िला समिति पश्चिमी सिंहभूम, जिला समिति सराइकेला खरसवाँ एवं ज़िला समिति पूर्वी सिंहभूम को संगठन विस्तार के लिए निर्देशित किया गया। युवा महासभा की समिति को भी केंद्रीय समिति के सत्र के आलोक में लाने के लिए यथासंभव पुनर्गठन हेतु निर्देश दिया गया।
आदिवासी हो समाज महासभा का सदस्यता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तर के समितियों का विस्तार की आवश्यकता के मद्देनजर जल्द ही झारखंड राज्य का प्रदेश कमेटी का गठन किया जायेगा। निकटतम प्रदेश उड़ीसा में भी हो’ समाज के लोग अच्छी जनसंख्या में रहते हैं, वहाँ पर भी प्रदेश कमेटी का गठन किया जायेगा। उसके अलावे चक्रधरपुर अनुमंडल, और बंदगाँव, सोनुआ गोइलकेरा प्रखंड कमेटियों का जल्द ही गठन किया जायेगा। समाज के हर तबके के लोगों को महासभा से जोड़ा जायेगा और आदिवासी हो समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक दिशा और दशा को बिगड़ने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा।
प्रत्येक छ: महीने में महासभा के आजीवन सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा होगी और आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जायेगी। महासभा की आजीवन सदस्यों के साथ बैठक आगामी 7 जुलाई 2024 को होगी।
उस बैठक में महासभा अपनी कार्योजना को आजीवन सदस्यों के बीच रखेगी और आनेवाले वर्ष के लिए पूरी योजना पेश करेगी। आजीवन सदस्यों के अनुमोदन पर अगले वर्ष की कई योजनाओं को लागु किया जाएगा।देश के विभिन्न भागों में रहने वाले हो समाज के सदस्यों को महासभा से जोड़ा जायेगा।
आज की बैठक में बमिया बारी, सोमा कोड़ा, चैतन्य कुँकल, हरीश समड, छोटेलाल तमसोय, जवाहरलाल बंकिरा, सतीश समड, मानसिंह समड, भूषण पाट पिंगुवा, के०सी०बिरुली, चंद्र मोहन बिरुवा, रमाय पूरती, बबलु सुंडी, गब्बरसिंह हेम्ब्रम, इपिल समड, सुशील सौवयां एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।.....
छोटे लाल तामसोय (संयुक्त सचिव)आदिवासी हो समाज महासभा केन्द्रीय समिति, चाईबासा।