पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु अपने समर्थकों के साथ पुनः कांग्रेस में हुए शामिल

झारखंड कांग्रूस प्रदेशध्यक्ष राजेश ठाकुर नें फुलमाला पहना कर किया पार्टी में शामिल


रांची : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची में पुनर्वापसी कर लिया है। प्रदेश कार्यालय में पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माला पहना कर विधिवत शामिल कराया। उनके साथ पीसीसी महासचिव सह संगठनिक प्रभारी नीरज खालको और अन्य उपस्थित थे। प्रदेश कार्यालय में पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सन्नी सिंकु ने कहा हम एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके है।

भवावेश में आकर हमने 9 नवंबर 2019 को जिला अध्यक्ष और प्राथमिक सद्वस्यता से अपने सहयोगियों के साथ पार्टी से त्याग पत्र दिया था। लेकिन कांग्रेस के 21 वी सदी के महान नेता राहुल गांधी से उत्प्रेरित होकर राष्ट्रीय झंडा लेकर हम भी निरंतर जन मुद्दा पर पदयात्रा करतें रहे है। चाहे किसानों की बहुफसली सिंचित कृषि भूमि बचाने के लिए पदयात्रा करना पड़ा हो या स्थानीय युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी में रखने के लिए पदयात्रा करना पड़ा हो।

साथ ही तीन किसान काला कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली करना पड़ा हो या मणिपुर की घटना पर प्रदर्शन करना रहा हो। विशेष रूप से सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की इंडिया गठबंधन के झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी और झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापन करते है। जिन्होंने मुझे कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने के लिए मेरी अर्जी को अनुमति देते हुए चुनाव के बीच में ही पार्टी में शामिल कराने के लिए पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर को और पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को निवेदन किए।

साथ ही पीसीसी के उपाध्यक्ष डी एन चंपिया पीसीसी सचिव देबू चटर्जी और असरफ होदा साथ ही राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश चेयरमैन सुनीत शर्मा जी को भी धन्यवाद देते है।जिन्होंने मुझे पार्टी में फिर से शामिल कराने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे ।और आज जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव संजीव सिंहदेव जी का आगवानी में पार्टी में शामिल हुए इसलिए उनको भी धन्यवाद देते है।

आज प्रदेश कार्यालय में शामिल होने वालों मे राधामोहन बनर्जी, अमृत मांझी, नारायण सिंह पूर्ति, फिरोज असरफ, बसंत तांती, अरिल सिंकु, मो तस्लीम अंसारी, शंकर मिश्रा शामिल थे। जबकि पीसीसी अध्यक्ष को 18 प्रखंड और 02 नगर के सभी प्रमुख 111 सहयोगियों का नाम,फोन नंबर और नगर,प्रखंड की सूची को सौंप दी गई। और निवेदन भी की गई है कि सूचीबद्ध सहयोगियों को जिला मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा पार्टी में शामिल कराया जाए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post