झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी व मंत्री दीपक बिरुवा ने जगन्नाथपुर विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान


चाईबासा : इंडिया महागठबंधन झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनसंपर्क अभियान के तहत जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची। मौके पर माननीय मंत्री दीपक बिरुवा शामिल हुए। इस दौरान जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ानंदा, पोखरपी, पोटोबेड़ा, जेटेया जगासाई आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा माझी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। कहा कि जल जंगल और जमीन को बचाना बचाए रखना है तो जोबा माझी को जिताना जरूरी है। एक तरफ आंदोलनकारी परिवार से जुड़ी जल जंगल और जमीन की बचाने में संघर्षरत जोबा मांझी और दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के बीच चुनावी मुकाबला है।


अब फैसला जनता के हाथ में है, कि किसे चुनना है। मंत्री जी ने कहा कि भाजपा पार्टी यहां के आदिवासी मूलवासियों के हक, अधिकार को खत्म करने का काम कर रही है। देश का संविधान खतरे में है। भाजपा की सरकार देश की संविधान को बदलना चाहती है। अगर संविधान बदला तो यहां के आदिवासी मूलवासियों के हक, अधिकार व अस्तित्व समाप्त हो जाएगी। ऐसे तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। इंडिया महागठबंधन इस भाजपा के साजिश को नाकाम कर देगी।

वही झामुमो की पार्टी देश की संविधान व अपने हक, अधिकार और अस्तित्व को बचाने में जुटी हुई है। अपनी हक अधिकार बचाना है तो गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को जिताना जरूरी है। सभी जगहों पर आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज अनुसार मांदल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते स्वागत किया गया।

मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, अभिषेक सिंकु, राजू लागुरी, लक्ष्मी नारायण लागुरी, अशोक दास, कुतुबद्दीन खान, चुमन लाल लागुरी समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post