सरायकेला: सरायकेला खरसावाँ जिले में लंबे समय से लंबित आपराधिक मामलों को लेकर शनिवार, 02 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सरायकेला की उपस्थिति में चार वर्षों से अधिक समय से लंबित कांडों की गहन समीक्षा की।
यह समीक्षा बैठक एसपी कार्यालय में संबंधित अनुसंधानकर्ताओं के साथ आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक मामले की प्रगति पर चर्चा की गई। एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए कि वे शीघ्रता से इन मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता को समय पर न्याय दिलाने के लिए लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता में रखा गया है, जिससे जिले में विधि व्यवस्था और बेहतर हो सके।