चाईबासा : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में 10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना के निमित्त अभ्यर्थी/ उनके निर्वाचन अभिकर्ता/ प्राधिकृत प्रतिनिधि की बैठक आयोजित कि गयी।
बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन की जानकारी सभी को विस्तार पूर्वक दी गयी। उनके द्वारा मतगणना स्थल महिला कॉलेज में मतगणना कर्मियों, मतगणना एजेंट के आने-जाने के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही साथ मतगणना स्थल में स्थापित थ्री लेयर की सिक्योरिटी के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही साथ उन्हें जानकारी दी गई कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
बैठक में सभी को बज्रगृह के खुलने का समय, मतगणना प्रारंभ होने का समय के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें बतया गया कि वे विधानसभावार, टेबल के अनुसार अपने एजेंट की प्रतिनियुक्ति कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईटीडीए श्रीमती स्मिता कुमारी, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, विभिन्न अभ्यर्थी/ उनके निर्वाचन अभिकर्ता/ प्राधिकृत प्रतिनिधि सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।