चाईबासा : हत्या के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना ग्रामीणों ने दफना दिया था शव, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला गया शव


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थानाक्षेत्र के कमरगांव में पाँच दिन पहले लगे मेले के दौरान गाँव के युवक गोमा लोमगा की मेला देखने आये अन्य गाँव के युवकों के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उन युवकों ने गोमा लोमगा को खींचकर मेला स्थल से कुछ दूर ले जाकर टाँगी से काटकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए गोमा के शव को नदी के किनारे दफना दिया गया.

हालांकि क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच हत्या की घटना की चर्चा होती रही और पाँच दिन बाद सोमवार को पुलिस को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू किया. पुलिस ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मंगलवार को गाँव पहुँचकर कब्र से शव को बाहर निकालकर बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिये भेजा. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर जो तथ्य सामने आये हैं, उसके आधार पर हत्या के आरोपियों तक पहुँचने के प्रयास में लगी है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post