पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023-25 की पांचवी कार्यकारिणी की हुई बैठक


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023- 25 की पांचवी कार्यकारिणी बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में संपन्न की गई इस बैठक में विशेष कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका के द्वारा पिछले आय व्यय का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया।

राधा मोहन बनर्जी को ट्रांसपोर्ट समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित कर उनका पत्र दिया गया बैंक समिति के अध्यक्ष जक्की खान को भी चेंबर के द्वारा पत्र देकर नामित किया गया साथ ही रघुनंदन फिरोजी वाला जी को वस्त्र एवं जूता समिति का अध्यक्ष चेंबर के द्वारा पत्र देकर नामित किया गया और जीएसटी समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता जी को चेंबर के द्वारा पत्र देकर नामित किया गया।

चेंबर के द्वारा कार्य करने समिति में निर्णय लिया गया की चाईबासा में चेंबर के सदस्य बनाने की प्रक्रिया इस माह के बाद बंद की जाएगी और जगन्नाथपुर और चक्रधरपुर अनुमंडल में सदस्यता बनाने के लिए अंतिम तिथि 30 जून तक है इसमें उपस्थित महासचिव संतोष सिंन्हा, सह सचिव इम्तियाज़ खान, छोटेलाल गुप्ता, छोटेलाल तामसोए, अमित ठाकुर, जगविंदर प्रताप सिंह, प्रकाश उपाध्याय,प्रमोद खिरवाल, पवन अग्रवाल, सर्वेश प्रसाद, संजय प्रसाद साथ ही अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post