जगन्नाथपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3,600 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 जगन्नाथपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3,600 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


santosh verma


 Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित कफ सिरप की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने छापामारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3,600 बोतल वनरैक्स कफ सिरप बरामद किया। जब्त माल की कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई है।घटना सोमवार आधी रात की है, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रांची से एक मालवाहक वाहन (407, संख्या झ01द-1678) में भारी मात्रा में कफ सिरप लाया जा रहा है। बताया गया कि यह खेप जगन्नाथपुर के रहीमाबाद निवासी अनिसुर रहमान उर्फ राजू के लिए लाई जा रही थी, जिसे आगे चाईबासा और ओडिशा के विभिन्न इलाकों में बेचा जाना था।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रफाएल मुर्मू के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। देर रात आईटीआई मोड़, तोड़ांगहातु के पास वाहन जांच के दौरान संदिग्ध गाड़ी को रोका गया। तलाशी में 30 पेटियों में भरा 3,600 बोतल वनरैक्स कफ सिरप बरामद हुआ, जिसके लिए कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके।मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम क्रमशः राजेन्द्र प्रधान (चिरूमाठा स्कूल टोला, थाना आनन्दपुर), अमरदीप लागुरी (तोड़ांगहातु, थाना जगन्नाथपुर) और सुनिल तिर्की (चारबंदिया, थाना आनन्दपुर) बताए गए हैं। गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।इस छापामारी अभियान में एसडीपीओ रफाएल मुर्मू के साथ थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम, पु.अ.नि. अभिमन्यु कुमार एवं विश्वनाथ हेम्ब्रम, हवलदार अजित एक्का और आरक्षी इबरार, दीपक केरकेट्टा, वासुदेव उरांव, रवीन्द्र उरांव तथा चालक प्रकाश बेहरा शामिल थे।पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post