मझगांव प्रखंड के हलदिया में करोड़ो की लागत से बन रहे एकलव्य विद्यालय निर्माण में संवेंदक मजदुरों को नहीं दें रहें निर्धारित मजदूरी दर

रांची के संवेदक जुनैद एंटरप्राइजेज और आशियाना कंस्ट्रक्टन के द्वारा किया जा रहा है काम


चाईबासा : मझगांव प्रखंड के हल्दिया गांव में करोड़ों के लागत से बन रहे एकलव्य मॉडल स्कूल के निर्माण में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 522रूपए के स्थान पर मात्र 300रूपया भुगतान किए जाने के विरुद्ध मजदूरों ने काम को बंद कर दिया। मौके पर मौजूद मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा की झारखंड सरकार में मजदूरों का शोषण चरम पर है।

स्थानीय विधायक और विभाग के पदाधिकारियों के मिलीभगत से मजदूरों के मिलने वाले मजदूरी की लूट हो रही है जो काफी दुर्भाग्य है। पूर्व में भी दिनांक 01/04/24 को सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया था लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी मजदूरों के मजदूरी में कोई सुधार नहीं हुआ।यह कार्य रांची के संवेदक जुनैद एंटरप्राइजेज और आशियाना कंस्ट्रक्टन के द्वारा किया जा रहा है। सभी मजदूरों ने निर्णय लिया की न्यूनतम मजदूरी 522 रूपया भुगतान नही होने तक काम बंद रहेगा। 

मौके पर राहुल बिरुआ, बुधराम पाट पिंगुवा,बागुन पूर्ति,मधुसूदन चातर,बसंती पिंगुवा, मोटाय जेराई,सुमति गोप,अविनाश कुलड़ी, मुक्ता जेराई,रविंद्र हेमब्रोम,सागर हेमब्रोम,सुजीत हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post