Jyoti Darogha brought glory to the society, became school topper

सरायकेला के ज्योति दारोघा  ने किया समाज का नाम रोशन, बनी स्कूल टॉपर


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : झारखण्ड अधिविध  परिषद (जैक) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा कला (आर्टस) में ज्योति दारोघा ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व समाज का नाम रोशन किया, बनी स्कूल टॉपर।

केभीपीएसडीएसएस बालिका +2 उच्च विद्यालय( केभीपीएसडी सीएम एसओई  गर्ल्स सरायकेला) के छात्रा ज्योति दारोघा  ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं शिक्षकों का भी गौरव बढ़ाया है।

पत्रकार दीपक कुमार दारोघा की पुत्री ज्योति ने इंग्लिश मीडियम से परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की। परीक्षा परिणाम के मुताबिक ज्योति में अंग्रेजी में 86, हिंदी में 77, इतिहास में 75, पॉलिटिकल साइंस में 72, इकोनॉमिक्स में 85 अंक प्राप्त किए हैं।

ज्योति ने अपने सफलता का श्रेय अपनी माता देवस्मिता देवी को दी है। उन्होंने कहा कि माता पिता के सहयोग से ही वह सक्रियता से पढ़ पाई। परिणाम परीक्षा में  सफल हुई। उन्होंने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को अच्छे मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया है।केभीपीएसडीएसएस बालिका +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण कुमार ने बताया कि विद्यालय का इंटरमीडिएट आर्ट्स  रिजल्ट में हाईएस्ट मार्क 395 रहा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post