चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा के सरायकेला विधानसभा अन्तर्गत आधारशिला टावर रोड नंबर 4 में आर आई टी मंडल का चुनावी कार्यालय का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कार्यकर्ताओं के अपार उपस्तिथि में किया।
गीता कोड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने सभी वर्गों के लोंगों के लिये जनकल्याणकारी कार्य 10 वर्षों से किये हैं, जिससे जनता उत्साहित है मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए, आप सभी जागरूक कार्यकर्ता हैं आपसभी के उत्साह और रात दिन के मेहनत से इस बार सिंहभूम लोकसभा में खिलेगा कमल फूल।
उन्होंने कहा कि इंडि गठबंधन वाले जनता की पैसों को लूटने में ही ब्यस्त हैं, उन्हें जनता की कोई चिंता नही है, ये लोग भरस्ट्राचार और लूट को ही प्राथमिकता देकर जनता को ठगने गुमराह करने में लगे हुए हैं।
सभी जानते है अलग झारखंड राज्य भारतीय जनता पार्टी ने ही किया, सराईकेला खरसावां जिला भी भारतीय जनता पार्टी ने ही बनवाया, राज्य के मुख्यमंत्री को उनके झूठ पर कोरा जबाब चाईबासा में मोदीजी ने यह कह कर दिया कि जब तक मोदी जिंदा है आदिवासियों, पिछड़ी जातियों, दलितों का आरक्षण कोई खत्म नही कर सकता, मोदी के जिंदा रहते संविधान कोई बदल नही सकता, ये जनता को बताना है।
इनलोंगों के यहां से कभी 300 करोड़ तो कभी 30 करोड़ से ज्यादा रुपये काली कमाई के मिलते हैं, जनता सब देख रही है इन्हें जबाब जरूर मिलेगा। गीता कोडा ने कहा कि आपसभी के स्वागत ने मेरी कार्य क्षमता को और बढ़ाया है।
इस अवसर पर मंडल अध्य्क्ष अमितेश अमर, जिला अध्य्क्ष उदय सिंगदेव, पूर्व मेयर बिनोद श्रीवास्तव, पूर्व उपमेयर अमित बॉबी सिंह, गणेश माहली, रमेश हांसदा, उषा पांडे, दीनानाथ शर्मा, जगदीश मंडल, चंद्रमा पांडे, भोगेन्द्र झा, रामानंद सिंह, सुनील श्रीवास्तव, लालन सुक्ला, शैलेश शर्मा, मिंटू पांडे, अनिल मिश्रा, रणधीर गुप्ता, राजेश चौधरी, राजेश नाग, अनुराग श्रीवास्तव, नुनु झा, लक्ष्मण राय, चवधेश्वर ठाकुर के सतह अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
Tags
BJP
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
MP Geeta Koda
PASCHIMI SINGHBHUM
Public Relations Campaign