ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24

रोमांचक मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय ने संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय को एक विकेट से हराया


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा को मात्र एक विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की। आज की जीत के साथ हलांकि केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने चार अंक हासिल कर लिए परंतु सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करने से वंचित रह गयी। अपने तीनों ग्रुप लीग मैच खेलकर एक जीत एवं दो पराजय के साथ केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के कुल चार अंक ही हुए हैं और अंक तालिका में ये तीसरे स्थान पर है। 


चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा की पूरी टीम 13.2 ओवर में 89 रन पर सिमट गई। सचिन बिरुली ने चार चौकों की सहायता से 23 रन की पारी खेली जबकि प्रिंस दास ने 10 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की ओर से देव महतो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र आठ रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। ओम कुमार मंडल, वैभव प्रधान एवं नवीन मुंडा को दो-दो सफलता हाथ लगी। जबाबी पारी खेलने उतरी पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने 13.4 ओवर में 92 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 


हलांकि इस चक्कर में उनके नौ बल्लेबाज पैविलियन लौट गए। एक समय तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद केंद्रीय विद्यालय की टीम हार जाए परंतु एक छोर पर ओम कुमार मंडल ने 15 नाबाद रनों की पारी खेलकर टीम की नैया पार लगा दी। इस टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एन० कार्तिक ने छः चौकों की मदद से 26 रनों की शानदार पारी खेली जबकि वैभव प्रधान ने 17 रन बनाए। संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय की ओर से कनिष्क गोराई ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

आयुष मेहता एवं प्रिंस दास को दो-दो विकेट मिला। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव एवं अपने समय के मशहूर क्रिकेटर रहे अनूप बर्मन ने पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के देव महतो को उसके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post