एनएसयूआई कोल्हान अध्यक्ष वीरसिंह बालमूचु ने किया संगठन का विस्तार


चाईबासा : आज दिनांक 6 मई को कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन ने एनएसयूआई के कोल्हान अध्यक्ष वीरसिंह बालमूचु ने विधार्थियों के साथ बैठक आयोजित किया जिसमें लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए। इस बैठक में एनएसयूआई का पीजी डिपार्टमेंट में संगठन का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष - हेमंत कलुंडिया, सचिव - संतोष कुमार गोप, उप सचिव - स्नेहा खंडाईत , कोषाध्यक्ष - रीना होनहागा, उप कोषाध्यक्ष - प्रकाश पूर्ती के रूप में पद दिया गया।

इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के कोल्हान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचू ने अपनी विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थीयों को अपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने हेतू कॉलेज के दिनों से तैयार होना चाहिए। हर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ सौ में से 5 प्रतिशत अपने देश एवम समाज के लिए हित की लड़ाई में लगाना चाहिए अन्यथा शिक्षित होने का कोई फायदा नही होगा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post