पश्चिमी सिंहभूम में राहुल गांधी की आम सभा ऐतिहासिक होगा कलः महागठबंधन


चाईबासा : सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के कांग्रेस भवन चाईबासा में राहुल गांधी जी की मंगलवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की आम सभा को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में बुथ लेबल कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश लेबल के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। और आज के इस तैयारी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार समय को 10.30 होने वाली इंडिया गठबंधन की आम सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। क्योंकि यह लड़ाई बीजेपी V आम आदमी की लड़ाई है।

बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा आज देश के हर वर्ग महंगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त एवं त्राहिमाम है। और इसका संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों का हुजूम को आम सभा में लाना सुनिश्चित करना हम सबका जिम्मेदारी होना चाहिए। इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है।

तैयारी बैठक को डाॅ प्रदीप कुमार बालमुचू, देवेंद्र नाथ चांपिया, विधायक सोना राम सिंकु, विजय खां, जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास व नितीमा बारी आदि ने संबोधित किया और सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना - अपना भागीदारी सुनिश्चित करने का आवान किया। बैठक की अध्यक्षताजिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से डाॅ प्रदीप कुमार बालमुचू, देवेंद्र नाथ चांपिया, विधायक सोना राम सिंकु, विजय खां, जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास,नितीमा बारी, अशरफुल होदा, रंजन बोईपाई, अंबुराय चौधरी कृष्णा सोय, लक्ष्मण हासदा, सौरभ अग्रवाल प्रीतम बंकीरा, जगदीश सुन्डी, लक्ष्मण हासदा, दीनबंधु बोयपाई, विवेक विशाल प्रधान।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post