भारतीय जनता पार्टी हॉटगम्हरिया मंडल द्वारा पथसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया


चाईबासा :
भारतीय जनता पार्टी हॉटगम्हरिया मंडल द्वारा पथसभा कार्यक्रम का आयोजन कोचड़ा पंचायत ग्राम कोटडा में किया गया जिसमें पंचायत स्तर पर निवास करने वाले सभी कार्यकर्ता एवं आम जनों को पथसभा के माध्यम से जोड़ा गया। जिसका संचालन ब्रजमोहन चातोम्बा के द्वारा किया गया। 


पथसभा को संबोधन अभिजीत गागराई देवेंद्र कुमार जीज्ञंसु बेहेरा ने संबोधित किया मुख्य वक्ता चुमरू चातोम्बा के द्वारा कहां गया कि हमारी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा प्रचंड मतों से जीत रही है जिससे विपक्षी दल को घबराहट हो गया है कि हमारी इतने विधायक और सरकार में रहते हुए हम जीत नहीं पा रहे हैं इंडिया गठबंधन इसीलिए जीत नहीं रही है क्योंकि उन्होंने चार वर्षों में जनता के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है कोई एक भी योजना बताएं सरकार के लोग जिससे जनता को लाभ हुआ है।


जोबा माझी पिछले कई वर्षों से लगातार विभिन्न सरकारों में मंत्री रही है बताएं कि सांसद प्रत्याशी बनने के पूर्व कब कहाँ जनता के लिए पहुंची और जनता का हाल-चाल लिया है मुझे लगता है कि ऐसे सांसद प्रत्याशी से तो बात भी नहीं करना चाहिए आज उनका अपना कोई नेता नहीं है जो प्रधानमंत्री बनेगा लेकिन हमारा तो तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन रहे हैं और देश का चौमुखी विकास होगा और समाज की अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। आज के कार्यक्रम में शत्रुघ्न हेंब्रम रामनाथ कर जी लक्ष्मी कुमार मंगल कुमार समेत ग्रामीण सम्मिलित हुए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post