सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : प्रचंड गर्मी में सरायकेला टाउन क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित से लोग पानी के लिए दिन भर हुए पानी पानी।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत ठाकुर ने बताया कि (पंप हाउस के) मोटर जल गया। मरम्मत कराया जा रहा है। इधर सुबह शाम पाइपलाइन से जलापूर्ति बाधित के कारण सरायकेला टाउन के लोग पानी के लिए परेशान रहे। कहीं-कहीं लोग चापाकल से पानी लेते देखे गए।
अधिकतर लोग पाइपलाइन से पानी के आशा में है। रात को बिजली की आंखमिचोली से भी लोग परेशान रहे। रात में गैरेज चौक, दारोघा टोला (हाटलाइन) क्षेत्र में एक फेज की लाइन की आंखमिचोली से लोग परेशान रहे। प्रचंड गर्मी में पानी, बिजली की समस्या से लोग परेशान रहे।