रांची लोकसभा निर्वाचन को लेकर सरायकेला खरसावां डीसी ने की बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी और कहा- निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन अनुरूप कार्य करें


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सरायकेला खरसावां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पंजीकृत राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में उपायुक्त द्वारा बिंदुवार जानकारी दी गई। रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बनाए जा रहे इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी के आगमन हेतु रूट चार्ट के बारे में जानकारी दी गई। मतदाता पर्ची वितरण, पोस्टल बैलेट माध्यम से योग्य वृद्धाजन एवं दिव्यांग मतदाताओं का होम वोटिंग आदि के अद्यतन स्थिति के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जानकारी मिला।

उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के सदस्यों से कहा कि 15 मई से प्रारंभ हुए होम वोटिंग का जायजा ले। बी एल ओ द्वारा बूथ संख्यावार वितरण किए जा रहे मतदाता पर्ची का जायजा ले। तथा बीएलओ को मतदाता के घर पहचान में सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि सबके सहयोग से चौथे चरण में सिंहभूम लोकसभा अंतर्गत जिला के सरायकेला तथा खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया (प्रचार प्रसार आदि) में आदर्श आचार संहिता तथा मोटर वाईकिल एक्ट के उल्लंघन पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन अनुरूप चुनाव संबंधित कार्य करें। 

बैठक में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, संबंधित पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post