चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 151 वी एवं सत्र 2023 - 25 की सोलहवीं कार्यसमिति बैठक संपन्न,बैठक में लिए गए कई अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय
Chaibasa ः चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 151 वी एवं सत्र 2023 - 25 की सोलहवीं कार्यसमिति बैठक अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय रेस्टुरेंट जे०एच 06 टिप्सी में संपन्न हुई आयोजित कार्यसमिति की बैठक में सर्वप्रथम चाईबासा चेंबर के सचिव नीरज संदवॉर द्वारा गत बैठक की सम्पुष्टि करवाई गयी तत्पश्चात उनके द्वारा सत्र 2023 - 25 में चाईबासा चेंबर द्वारा किये गए कार्यों को प्रतिवेदन के रूप से कार्यसमिति के समक्ष रखा गया इसके उपरांत कोषाध्यक्ष श्री राजीव खिरवाल द्वारा सत्र 2023 - 25 में चाईबासा चेंबर के अधतन आय व्यय का बयोरा बैठक में प्रतुस्त किया गया जिसे कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया । बैठक में नवपदस्थपित मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मुकेश मोदी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया ।
विदित हो 20 अगस्त 2023 को संपन्न चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तेरहवीं वार्षिक आमसभा में 23 अगस्त 2021 को असंवैधानिक रूप से गठित ट्रस्ट जो चाईबासा चेंबर के संविधान की धारओं के अनुकूल नहीं था को अमान्य करार देते हुए चाईबासा चेंबर के सम्मानित सदस्यों द्वारा दो तिहाई से अधिक बहुमत से निरस्त व् भंग कर दिया गया था । उक्त ट्रस्ट के 11 आजीवन ट्रस्टीयों में से 6 ट्रस्टीयों ने आमसभा में पारित निर्णयों का पालन करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था , बचे हुए 5 ट्रस्टी क्रमश : * अनूप कुमार सुल्तानिया , जयप्रकाश मुंध्रा , प्रदीप कुमार सिंह , संजय दोदराजका एवं बिमान कुमार पाल ने अनेकों आग्रह के पश्चात भी अब तक तेरहवीं वार्षिक आमसभा में सम्मानित सदस्यों द्वारा अमान्य करार करते हुए भंग किये गए ट्रस्ट से अपना त्यागपत्र नहीं दिया है, आमसभा में लिए गए निर्णयों से उन्हें अवगत कराते हुए चाईबासा चेंबर की कार्यसमिति द्वारा *चाईबासा चेंबर की संविधान की धारा 11 की उपधारा (F)* के तहत चेंबर हित में अपना त्याग पत्र प्रेषित करने हेतु पंद्रह दिनों का समय निर्धारित करते हुए नोटिस निर्गत किया गया था त्यागपत्र अप्राप्त होने की स्तिथि में पुनः सात दिनों का समय का निर्धारण करते हुए नोटिस निर्गत किया गया था परन्तु यह अत्यंत खेद का विषय है की न तो सम्बंधित सदस्यों द्वारा त्यागपत्र दिया गया न ही कार्यसमिति द्वारा निर्गत नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी ज्ञात हो चाईबासा चेंबर की 149 वीं एवं सत्र 2023 - 25 की 14 वीं बैठक में कार्यसमिति द्वारा पूर्व उपाध्यक्ष श्री सिद्ध गोपाल गोयल की अध्यक्षता में सरदार जसपाल सिंह भामरा एवं श्री दीपक प्रसाद को सदस्य के रूप में नामित कर एक समिति का गठन किया गया तथा यह जिम्मेदारी सौंपी गयी की आमसभा में लिए गए निर्णयों की अहवेलना करने वाले पांचो सदस्य से संपर्क स्थापित कर उनके मंतव्य प्राप्त कर दिनांक 15 अगस्त 2025 तक कार्यसमिति के समक्ष प्रतिवेदित करें । दिनांक 20 अगस्त 2025 को संपन्न चाईबासा चेंबर की कार्यसमिति की 151 वीं तथा सत्र 2023 - 25 की सोलहवीं बैठक में समिति द्वारा अपना प्रतिवेदन कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसपर गहन विचार विमर्श के उपरांत कार्यसमिति इस निष्कर्ष पर पहुंचीं की सम्बंधित पांच सदस्य आमसभा में पारित निर्णयों का पालन किसी खास उद्देश्य के तहत जानबूझकर नहीं करना चाहते ।
उक्त के आलोक में कार्यसमिति की दिनांक 20 अगस्त को संपन्न 151 वीं तथा सत्र 2023 - 25 की सोलहवीं बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयानुसार पांचो सदस्यों के विरुद्ध *चाईबासा चेंबर के संविधान की धारा 14 की उपधारा (E) के तहत* आरोप गठित किये गए ,गठित सभी आरोप चेंबर के उद्देश्यों एवं हितों के विरुद्ध है अतः *चाईबासा चेंबर के संविधान की धारा 14 की उपधारा (F) के तहत* पूर्ण बहुमत से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अनूप कुमार सुल्तानिया, जयप्रकाश मुंध्रा , प्रदीप कुमार सिंह, संजय दोदराजका एवं बिमान कुमार पाल की *प्राथमिक सदस्यता चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से समाप्त कर दी गयी* तथा यह निर्णय लिया गया की उक्त की सुचना चाईबासा चेंबर की व्हाट्सप्प समूह में प्रेषित करने के उपरांत वर्णित पांचो सदस्यों को चाईबासा चेंबर के व्हाट्सप्प समूह से भी हटा दिया जाये साथ ही उनकी सदस्यता समाप्ति के फलस्वरूप चाईबासा चेम्बर के किसी भी कार्यक्रम में वे अनपेक्षित एवं वर्जित है ।
बैठक में क्रमवार विचारणीय विषयों के तहत ज्ञात हुआ की अपने निजी एवं पारिवारिक कारणों से कुछ सदस्य विदेश यात्रा पर है तथा उनके द्वारा निवेदन पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सदस्यता नवीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढाकर 24 अगस्त कर दी गयी । एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत चाईबासा चेंबर की प्रस्तावित पंद्रहवीं वार्षिक आमसभा में अनावश्यक खर्च को रोकने हेतु अध्यक्ष का सम्बोधन ,सचिव प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का बयोरा चाईबासा चेंबर के सम्मानित सदस्यों के अवलोकनार्थ चाईबासा चेंबर के व्हाट्सप्प समूह में प्रेषित किया जायेगा अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने बैठक में प्रस्तावित किया की अनुमंडल स्तर पर मनोनीत कार्यसमिति सदस्य पद को बेहतर कार्य करने हेतु कार्यकारिणी सदस्य के बजाये अनुमंडलीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया जाये जिसे कार्यसमिति ने सहर्ष स्वीकार किया तथा उक्त का एक प्रस्ताव बना कर आगामी वार्षिक आमसभा में सम्मानित सदस्यों के स्वीकृति हेतु उपस्थापित करने का निर्णय लिया गया
बैठक में मुख्य ट्रस्टी सह पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल आजीवन ट्रस्टी ऍफ़०जे०सी०सी०आई के कोल्हान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह निवर्तमान अध्यक्ष, नितिन प्रकाश ,उपाध्यक्ष ,शिबुलाल अग्रवाल, विकास गोयल सचिव नीरज संदवार ,सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान सरदार इंद्रजीत सिंह रंधावा ,कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल ,कार्यकारिणी सदस्य गोविंदा खेतान, सौरभ गुप्ता, निशान चौबे, राजेश अग्रवाल श्रीमती निशा केडिया पियूष गोयल, विवेक सिन्हा, मृणाल सराफ विकाश अग्रवाल, संजय चौबे, बिनोद कुमार दाहिमा विभिन्न उपसमिति के सभापति गण, बाबूलाल विजयवर्गीय, मुकेश मोदी, दुर्गेश खत्री, पवन अग्रवाल, अनूप जोशी, गौतम राठोड, पिंटू अग्रवाल, आदित्य विक्रम सारडा, नितिन अग्रवाल,, अमित कुमार रूंगटा, पंकज कुमार चिरानिया सरदार जसपाल सिंह भामरा उपस्तिथ थे