चाईबासा : पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो को थप्पड़ एवं लाठी से मारने के बाद थाना प्रभारी का खुला काला चिट्ठा, कई गंभीर आरोप लगे जैसे अभद्र व्यवहार, पैसे की उघाई, जन प्रतिनिधि से गाली गलौज, वाहन जांच के नाम पर पैसे लेना, चरित्र प्रमाण के नाम पर पैसे की मांग करना आदि गंभीर आरोप गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार पर लगाया.
ज्ञात हो कि सोमवार चुनाव के दिन बिना किसी कारण के गुवा बाजार स्थित बूथ संख्या 61 पर गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार के द्वारा वहां मौजूद पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो पर लाठी चार्ज किए जाने से पूरे जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनताओ ने थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर हंगामा किया. उसके बाद शाम 6:30 बजे गुवा बाजार से रैली निकालते हुए थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर गुवा थाना का घेराव कर दिया.
इसके बाद किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने फोन कर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इसके लिए कल मंगलवार को बैठक कर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया जाएगा. आज दूसरे दिन मंगलवार को भी ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर थाना प्रभारी गोपाल कुमार को निलंबित करने की मांग करने लगे. उसके बाद एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के साथ लोगों ने बैठक की.
बैठक के दौरान लोगों ने गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार का काला चिठ्ठा खोल थाना प्रभारी के ऊपर विभिन्न आरोप लगाए. साथ ही थाना के एसआई अजय कुमार सिंह के उपर भी लोगों ने गंभीर आरोप लगाए और उन्हें भी निलंबित करने की मांग की गई. इस संबंध में एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा कल की घटना की जांच रिपोर्ट मांगी गई है.
पुलिस अधीक्षक ने गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार को कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. और शाम तक जांच रिपोर्ट भेजने के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी एवं एसआई अजय कुमार सिंह के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद सभी आंदोलनकारी ने थाना घेराव को खत्म कर एसडीपीओ एवं पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया.
Tags
Chaibasa
ELECTION
Election Commission
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
PASCHIMI SINGHBHUM
VILLAGERS ISSUE