Adityapur Police awareness campaign: आदित्यपुर पुलिस ने चलाया "नशे पर वार" जागरूकता अभियान


आदित्यपुर: अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के तहत सरायकेला जिला पुलिस भी नशा मुक्ति व जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बुधवार शाम को आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस की नशा के विरुद्ध मुहिम "हैलो जिंदगी" नशा छोड़े जिंदगी से नाता जोडे। कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान में आदित्यपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने जागरूकता फ़ैलाया।

थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख चौक-चौराहो, बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार शाम रोड मार्च निकालकर आम लोगों को नशे से होने वाले हानियों के बारे में जानकारी दी गई, आदित्यपुर बस्ती, ईमली चौक समेत प्रमुख चौराहा पर जागरूकता अभियान को स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग मिला।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post