गम्हरिया: जानकारी देते हुए बताया गया की टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर उषा मोड की ओर से गम्हरिया की ओर जाने के क्रम में बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस संख्या JH05BX0413 का चालक साधारण गति से चल रहे वाहन का अचानक एक्सल टूट गया।
जिससे वाहन चालक का नियंत्रण उसके वाहन से खो गया और अनियंत्रित होकर वाहन मुख्य मार्ग के बीचो-बीच मौजूद डिवाइडर पर चढ़ गया।
गनीमत रही कि पीछे से आ रही दूसरी वाहन उससे नहीं टकराई और किसी को भी चोट नहीं लगी। फिलहाल थोड़ी देर के लिए सड़क जाम जैसा माहौल हो गया। वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।