पारा शिक्षकों ने सौंपा जगन्नाथपुर विधायक सोना राम को ज्ञापन, विधायक ने दिया शिक्षकों को आश्वासन सरकार के समक्ष रखेंगे बातें


चाईबासा: एकीकृत सहायक अध्यापक मोर्चा के बैनर तले राज्य के पारा शिक्षकों का चरण बाध्य आंदोलन शुरू हो चुका है।प्रथम चरण में आज 26जून को सभी सत्ताधारी दलों के विधायको मंत्रियों को पारा शिक्षक ज्ञापन सौंपेंगे। जगन्नाथपुर और नोवा मुंडी प्रखंड के पारा शिक्षक आज जगन्नाथपुर विधायक सोना राम सिकु के निजी आवास पर सांकेतिक धरना दिए और अंत में सरकार के नाम एक लिखित ज्ञापन दिया गया। 


विधायक सोना राम ने पारा शिक्षकों को दिल से आदर सत्कार किया। उनकी मांगों को गंभीरता के साथ सरकार के पास रखने की बात कही। इस अवसर पर अपने एक मांग वेतन मान को लेकर दोनो प्रखंड के लगभग सभी पारा शिक्षक आंदोलित हो गए है। विधायक के आवास पर धरना और ज्ञापन प्रस्तुतिकरण में काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे।


मुख्य रूप से जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कराई, प्रखंड सचिव सुको कुम्हार, नोवा मुंडी प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम कु, वरिष्ठ शिक्षक गणेश गोप, नीलम तिरिया, रामधन, त्रिभूषण, आदि सहित भारी संख्या में महिला पुरुष पारा शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post