बाराती के वेश में जिला खनन पदाधिकारी ने की कार्रवाई
सरायकेला : देश के आठ राज्यों में जारी 57 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दरमियान झारखंड के सरायकेला जिले में खनन विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है जहां गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति को गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार इचागढ़ थाना क्षेत्र के बीरडीह में अवैध खनन की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने खुद अभियान चलाते हुए 16 हाईवा ट्रक एवं एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है।
पूरा मामला काफी नाटक किया है जहां पता चला है कि जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बाराती के वश में उक्त स्थान में प्रवेश किया ऐसा माना जा रहा है कि लगातार इस तरह की कार्रवाई में सरायकेला खनन विभाग को स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं मिल रहा था जिसके बाद पूरे नाटक की अंदाज में या कारनामा जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा किया गया है एवं जप्त किए गए सभी ट्रक और जेसीबी मशीन को इचागढ़ अंचल अधिकारी को सुपुर्द कर एफ आई आर दर्ज करने की बातें बताई गई है। वही जानकारी प्राप्त हो रही है कि सभी हाईवा ट्रक एवं जेसीबी जिले के ऐसे रसूखदार व्यक्ति का है जो एनडीए गठबंधन वाली पार्टी का बड़ा राजनीतिक चेहरा है जिस कारण किसी भी गाड़ी पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दो गाड़ियों पर अवैध खनन किए हुए बालू लदे पाए गए हैं।
बताया गया है कि सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी को सुरक्षा मुहैया स्थानीय थाना के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। उपायुक्त से इसकी शिकायत करने के बाद जिले से उनके लिए पुलिस की कुछ टीम आई। जिसके साथ यह अभियान चलाया गया लेकिन जब तक जिला खनन पदाधिकारी मौके पर पहुंचते तब तक 14 ट्रकों को अनलोड करवा दिया गया था एवं उसमें लदे हुए बालू नहीं पाए गए हैं लेकिन उक्त स्थान में मिलने के कारण सभी हाईवा को जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा जप्त किया गया है। ताज्जुब की बात यह है कि किसी भी हाईवा में चालक एवं चाबियां मौके से प्राप्त नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक जिला खनन पदाधिकारी के अलावा कोई भी बड़े पदाधिकारी मौके तक नहीं पहुंच पाए हैं।
गाड़ियों के नंबर इस प्रकार हैं;
JH05BJ7940, JH05 DS5752, JH05CC 0132, JH 05 AK 5982, JH 05CC 8238, JH05BY7811, JH05CF 0396, JH 05 BS 2976, JH02 AV 5575, JH 03W 6768, JH24E0229, JH05 BK 0764, JH05 CM 3836, JH05AN 0112, JH 05AA 4982, JH 05BE 3453, JCB 3DX