विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्राधिकार ने लोगों को किया जागरूक

प्रभात फेरी के जरिए तंबाकू सेवन से बचने का दिया संदेश
 
तंबाकू का सेवन हानिकारक और जानलेवा है स्वस्थ रहने के लिए इससे दूर रहना जरूरी – राजीव कुमार सिंह, सचिव, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार


चाईबासा/संतोष वर्मा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तथा नशापान से लोगों को दूर रख उन्हें इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराने के उद्देश्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, इस प्रभात फेरी में जिला न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायपालिका के कर्मचारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सहित कर्मचारी तथा अर्ध विधिक स्वयंसेवक (पी एल वी) उपस्थित रहे।

प्रभात फेरी सिविल कोर्ट से आरंभ हो सदर बाजार होते हुए वापस सिविल कोर्ट परिसर में लौट कर आई।
 इस मौके पर प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया की 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस साल, एक बार फिर, WHO सहित दुनिया भर से स्वास्थ्य संगठन तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बच्चों को तम्बाकू के आदत से बचाना जरूरी

उन्होंने बच्चों विशेष कर किशोरवय लोगों की तंबाकू के प्रति बढ़ते आकर्षण पर चिंता व्यक्त करते हुए अभिभावकों और समाज को जागरूक करते हुए प्रेरित किया कि बच्चों को उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दें और तंबाकू जैसे नशीले पदार्थ का उपयोग स्वयं भी बिल्कुल ना करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post