विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक और कहा-सभी का सहयोग अपेक्षित


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन को लेकर सरायकेला खरसावां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण की प्रक्रिया 25 जून से 24 जुलाई 2024 तक होगी।इस दौरान प्री रिवीजन एक्टिविटीज होंगे। उसके बाद 25 जुलाई से 20 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किए जाएंगे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस अवधि में चार चरणों में विशेष अभियान दिवस चला कर नए मतदाताओं को जोड़ने, स्थल परिवर्तन करने, मतदाता सूची से नाम हटाने आदि प्रक्रिया संपादित होगी। इसके तहत 27-28 जुलाई और 3-4 अगस्त 2024 को हर बूथ पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। राजनीतिक दलों को बैठक में इस संबंध में सूचना दी गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। निर्धारित अवधि में समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे।


मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित करने का उद्देश्य से दिनांक 1 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। इसके लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post