मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर आवसीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र और बेडमिंटन डे बोर्डिग केन्द्र द्वारा चाईबासा में प्रभात फेरी आयोजित


चाईबासा: खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर जिला खेल कार्यालय, चाईबासा के द्वारा आवसीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र और डे बोर्डिग केन्द्र चाईबासा में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाडियों द्वारा डिस्ट्रिक्ट शाहिद पार्क चौक से बस स्टैंड से होते हुए जिला स्कूल, डीलियामिर्चा तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।


जिसमें प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडियों ने मादक पदार्थों के सेवन करने वालों लोगों के अंदर कुप्रभाव, कैंसर जैसे रोग इत्यादि पर प्रभात फेरी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान किया तथा मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने इसके नुकसान तथा इसके रोक थाम के लिए समाज से अपील किया गया।


कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी श्रीमति रूपा रानी तिर्की जी, प्रशिक्षक मो सलीम, मो रियाज, राहुल कुमार, कावेरी चक्रवर्ती, गोविंद कुमार, जिला खेल समन्वयक चन्दन कुमार राणा का सहयोग सराहनीय रहा।


ज्ञातव्य हो जिले के विभिन्न प्रखंडों समेत जिला मुख्यालय में 19 जून से 26 जून तक हो रहे कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, योग कार्यक्रम, युवा संगोष्ठी, निबंध लेखन, क्विज कंपटीशन, प्रभात फेरी, भाषण प्रतियोगिता, ड्राइंग कंपटीशन, साइकिल रैली समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post