कोड़ा भगत के रूप में पहचाने जाने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोना राम सिंकु आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के खिलाफ लड़ेगें चुनाव
राष्टीय कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं नें लिया संकलप सोनाराम सिंकु को जिताने का
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से सोनाराम सिंकु व भाजपा से होगा सीधी टक्कर -जिला अध्यक्ष
जगन्नाथपुर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आगमी विधानसभा चुनाव व 9 अगस्त को आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाने को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
चाईबासा/संतोष वर्मा: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत के बाद पहली समीक्षा बैठक के रूप में जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोना राम सिंकु ने विधानसभा स्तरीय बैठक बुला कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को उनके ही गृह छेत्र में बीस हजार से अधिक मतों से पिछे धकेलने में सोना राम सिंकु नें बड़ी भूमिका निभाई है।
सोना राम सिंकु विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर अभी से रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। विदित हो कि कोड़ा भगत के रूप में पहचाने जाने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोना राम सिंकु आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ने की संकेत दे दिए है। साथ ही विधायक सोना राम सिंकु नें जमकर बोला हमला और कहा की लोकसभा चुनाव में जिस तरह भाजपा प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा उसी तरह हम और हमारी महागठबंधन एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को हार का मुंह दिखायेगा।
साथ ही उन्होनें कहा की आज जो लोग मुझे मधु कोड़ा व गीता कोड़ा का पार्ट टु के रूप में देखते है यह भूल जाए मैं एक आंदोलनकारी हूं और कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और कांग्रेस का ही रहूंगा कोड़ा दाम्पती के साथ मुझे कोई लेना देना नहीं है।मैं लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ पुरी ईमानदारी के साथ काम किया हुं जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी को जगन्नाथपुर विधानसभा से भी भारी अंतर मत का सामना करना पड़ा है यह सभी जानते है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार कांग्रेस से सोनाराम सिंकु व भाजपा से कोड़ा दंपति या जिनको भी टिकट मिलेगा उनके साथ होगा विधानसभा चुनाव में आर - पार का टक्कर उक्त बाते कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने रविवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच में कही।
उन्होनें कहा कि हमारे वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकु ने विधानसभा क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे साथ ही उनके फंड से कई विकास कार्य किया है। इसलिए इस बार पूरे तन मन से आगामी विधानसभा तीन-चार महीने के अंदर होने वाले हैं इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अभी से ही तैयार हो जाए गांव ब्रुथ व पंचायत बार विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधायक महोदय का कार्य को बताएं साथ है सरकार के द्वारा जनकल्याण योजना के बारे में विशेष रूप से बताते हुए हमारे वर्तमान विधायक को आगामी विधानसभा चुनाव में भी भारी मतों से विजय दिलाना है।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी में संगठन मजबूती करना, तथा 09 अगस्त को विश्व आदिवासी मनाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। एवं आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह भारी जीत हो उस पर विशेष चर्चा किया गया। इस बैठक में जगन्नाथपुर विधानसभा के सभी प्रखंडों से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सर्व प्रथम इस बैठक में परिचय वार्ता हुई इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु के द्वारा मंच संबोधन करते हुए कहा कि यह बैठक हम सभी जगन्नाथपुर कांग्रेस कमेटी के लिए महत्वपूर्ण बैठक है हम सभी को कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करना है तथा आने वाले 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को जोरों शोरों से मानना है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी को जी तोड़ मेहनत कर पुन: कांग्रेस पार्टी के विधायक सोनाराम सिंकु को भारी संख्या में विजय बनाना है।हम किस प्रकार बदलाव करें एवं कार्य करें।
जिस पर कार्यकर्ताओं ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस पार्टी के सिपाहियों को प्रत्येक प्रखंड, गांव, पंचायत, नगर तथा एक-एक घर जाकर हमें जनता की समस्याओं से अवगत होना होगा तथा उनकी समस्याओं को हल करने की यथत प्रयास करनी होगी। तथा जिस तरह से इन 5 वर्षों में हमारे विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा तेजी से कार्य हुई है उन कार्यों से जनता को अवगत कराना होगा तथा उन्हें यह अटूट विश्वास दिलाना होगा कि जिस तरह इन 5 वर्षों में तेजी से कार्य हुई है।
आगे भी दुगनी तेजी से कार्य किया जाएगा।वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने संबोधित करते हुए कहा कि समय बहुत कम बची हुई है, हम सभी को एकजुट होकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है। इसके लिए जोर शोर से कार्य करना होगा हम सभी को अभी महत्वपूर्ण ध्यान देना है कि बहुत से ऐसे हमारे प्रखंड अध्यक्ष जो अभी कोड़ादंपति के साथ चले गए है उनके जगह पर नए प्रखंड अध्यक्ष बनाना होगा। बहुत से पंचायत स्तरीय बुथ स्तरीय कार्यकर्ता जो कोड़ा दंपति के साथ चले गए हैं उनके जगह पर नए लोगों को पदभार सौपना होगा।
इसके साथ ही हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा इन 5 वर्षों में बहुत से काम हुए तथा बहुत काम बची हुई है जो कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाया है। हम सभी को जगन्नाथपुर विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड प्रत्येक पंचायत में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को निवारण करना है जनता हम से कुछ नहीं मांगती है जनता की समस्या सड़क बिजली पानी शिक्षा, एवं बेहतर स्वास्थ उपचार के सिवा जनता हमसे कुछ नहीं मांगती है। ऐसे में हमें जनता की समस्याओं से अवगत होना होगा। विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि जनता को कोई भी समस्या हो आप अपनी समस्या फोन के माध्यम से हमें बता सकते हैं मैं आपकी सेवा के लिए हमेशा खड़े रहूंगा।
वही श्री सिंकु ने कहा की 9 अगस्त को विश्व आदिवासी है। जैसे हम बीते चार वर्षो से मनाते हूए आ रहे है हमें इस वर्ष और हर्षो उल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मानना है। जैसे 4 वर्षों में सभी मानकी, मुंडा, डाकुआ, दुवरी तथा अन्य लोगों को सम्मानित करते हुए आ रहे हैं वैसे ही इस वर्ष भी सभी को सम्मानित किया जाएगा इसके लिए अभी से ही सभी कार्यकर्ता सभी मानकी, मुंडा, डाकुआ, दियुरी को निमंत्रण देने का कार्य करेंगे। नाच गाने तथा सांस्कृतिक परंपराओं के साथ हमें धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाना है।
वही युथ इंटक के जिलाध्यक्ष कतबुदिन खान ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बगीचा की तरह है उस बगीचे में सभी प्रकार के फूल होते हैं इस तरह कांग्रेस पार्टी वे सभी जाति धर्म को लेकर साथ चलने वाली पार्टी है चाहे वह हिंदू हो या आदिवासी या फिर मुस्लिम हो चाहे जितने भी धर्म है सबको एक साथ लेकर चलती है। सभी धर्म के लोगों के साथ मान सम्मान कांग्रेस पार्टी ही देती है इसलिए इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे लोकप्रिय विधायक सोनाराम सिंकु को विपक्ष पार्टी से 50 हजार वोट आगे से जीतना है।
वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर कांग्रेस कार्यालय, जगन्नाथपुर में सर्वप्रथम वीर शहीद सिद्धू कानू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर सबों को हुल दिवस का बधाई दिए। साथ ही जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु की अध्यक्षता में एक बैठक हुईं। जिसमें जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 09 अगस्त, 2024 को विश्व आदिवासी दिवस एवं कांग्रेस पार्टी के विस्तार को लेकर विशेष चर्चा हुई।
मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व कोषाध्यक्ष राधामोहन बनर्जी, जगन्नाथपुर प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति, नोआमुंडी कांग्रेस अध्यक्ष मंजीत प्रधान, जगन्नाथपुर कांग्रेस अध्यक्ष ललित कुमार दोराई बुरु, कुतुबुद्दीन खान, अरशद इकबाल, आफताब आलम, प्रदीप गोप , बीरबल हेस्सा, बिक्रम हेम्ब्रम,राजू हेम्ब्रम, क्रान्ति तिरिया, रूपसिंह लगुरी,बैसाकू गोप, विपिन सिंकु, रोशन पान, रंजीत गगराई, लोकनाथ पान, मनीष गोप, दुर्गाचरण गोप, सरफुल गोप, प्रकाश गोप प्रदीप प्रधान, बिलास प्रजापति, जेना पूर्ति, जीतेंद्र पूर्ति, मंजू पूर्ति आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।