तांतनगर मुख्य पथ से माडल स्कूल जाने में अब नहीं होगी परेशानी: निरल पूर्ति
चाईबासा: तांतनगर प्रखंड के तांतनगर मुख्य पथ से माडल स्कूल जाने वाली सड़क में विद्यार्थियों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह बातें तांतनगर प्रखंड के तांतनगर मुख्य पथ से माडल स्कूल तांतनगर जाने वाली सड़क में 1.400 किमी. पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास करते हुए बुधवार को मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय निरल पूर्ति ने कहा।
विधायक ने कहा कि मुख्य पथ से मॉडल स्कूल जाने के लिए पीसीसी सड़क की आवश्यकता थी, इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण मुझसे मिलकर पीसीसी सड़क निर्माण की मांग किये। इसके बाद मैं खुद स्थल निरीक्षण कर विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यहां पीसीसी सड़क निर्माण करने की स्वीकृति दिए। जिससे स्थानीय ग्रामीण और विधार्थियों को स्कूल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसी के तहत आज पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया है। इस सड़क के बन जाने से लोगों को आने जाने में काफी आसानी होगी। खासकर बरसात के समय लोग इस सड़क से पार नहीं हो सकते थे, लेकिन अब वह समस्या नहीं रहेगी। विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में मैं खुद पहुंचकर लोगों से उनकी समस्या और समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जिससे लोगों को सभी सुविधा प्रदान किया जा सके।
विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में विकास की नई परिभाषा लिख रही है, उसमें हम सभी की भागीदारी बहुत जरूरी है । सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हमें लाभुकों का सही चयन कर उन तक लाभ पहुंचाना चाहिए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता इस अभियान में लगे हुए हैं। जिससे सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजना सही लोगों तक पहुंच सके। मझगांव विधानसभा में सभी विकास कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है। सड़क, बिजली, पानी, आवास, स्वस्थ आदि की सुविधा सुदरवर्ती क्षेत्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मेरी है। स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों के हर समस्या का समाधान करने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्रामीण मुंडा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।