आगामी 20 जुलाई को चाईबासा में कांग्रेस कार्यकारिणी की विशेष बैठक बुलाई गई है - जिला अध्यक्ष


चाईबासा: जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा - आगामी 20 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक कांग्रेस भवन चाईबासा में बुलाई गई है। इस बैठक में विशेष रूप से जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कमिटी की सांगठनिक ढांचे की मजबूती पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा। जिसके तहत हरेक बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वयक स्थापित करने हेतु, प्रयास किया जाएगा। 

कांग्रेस पार्टी के हरेक कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक एवं एनडीए सरकार की मनमानी व नाकामियों को उजागर करने का काम करेंगे। क्योंकि एनडीए सरकार से जनता अब बहुत जल्द मुक्ति चाहते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण हाल के दिनों में हुए उपचुनाव से जनता ने एनडीए सरकार को बहुत ही करीब और बेहतर तरीके से आईना दिखा दिया।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी ने भी कहा अब एनडीए गठबंधन दल के लोग कितने भी तरह से घुमा फिराकर जनता के सामने झूठ व प्रपंच की राजनीति करे, चलने वाली नहीं है। अब तो जनता को भी पता चल चुका है, अच्छा दिन का झांसा देकर जनता से अच्छा दिन छिन्ने वाला कौन है, ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं। और सुन्डी जी ने आगे कहा कुछ दिनों के बाद झारखण्ड में विधानसभा चुनाव होने वाली है, जिसका बेसब्री से जनता भी इंतजार कर रही है, बीजेपी को आईना दिखाने के लिए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post