आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड चिड़िया के द्वारा चौथे दीन भी अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहा

पानी भी कर दी बंद और अन्य सामानों को भी नहीं दे रहा शेल प्रबंधन ग्रामीणों तकः महेंद्र जामुदा


चाईबासा: आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड चिड़िया के द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम दुबिल गेट के समीप मिलन चौक के पास किया गया है, आज उन सभी का चौथा दिन हैं, चिडिया सेल द्वारा उन लोगों को सताया जा रहा है पानी भी उन लोगों को नहीं मिल रहा है सेल के द्वारा जो पानी आता था सेल उसे भी बंद कर दिया है।


खाने-पीने की वस्तुएं भी सेल उन तक नहीं पहुंचने दे रहा है इसके लिए सेल द्वारा दो-दो जगह सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिया है। सेल अपने आप को पूंजीपतियों के हाथ बिकने का काम कर रहा है, आंदोलन में चिड़िया पंचायत के लोड़ो, बिनुवा, चिड़िया, हाई स्कुल आकुँवा क्षेत्र के नौजवान आपने एवं परिवार के भारण पोषण के लिए पालायन नहीं करना चाहते, उनका कहना हैं कि पालायन समाधान नहीं हैं, जिस प्रकार लड़ कर आजादी हमारे पूर्वज लिए हैं।


उसी प्रकार लड़ कर अपना अधिकार सेल से नौकरी के रूप मे लेगें, उनके आंदोलन को ताकत प्रदान करने के लिए झारखंड पार्टी केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा भी पहुंचे, मौके पर उन्होंने कहा सभी के साथ हम खड़े हैं। आपके समिति को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी कही भी हम हर समय मौजूद रहेंगे, यहां बहुत बड़ी विडंबना है कि जब भी आंदोलन करते हैं तो सेल ठेकेदार को आगे कर देता है और उनके द्वारा रोजगार देने की बात कहता है।

आंदोलनकारी के रूप में सिगंराय कच्छप, संतोष कच्छप, पवल होरो, किशोर लोहार, सुनिल दास, सुनिल साफी, भीम हुरद, हाबिल टुडू, गनेश मुण्डरी, राजकुमार बड़ाईक, मुकु बोईपाई, गोपाल कच्छप, विजय ताती, नरेश लोहरा, आजाद समाड, पादुम चेरेवा, कार्तिक समाड, कुनाल लोहार एवं अन्दोलन कारी साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post