नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में उपायुक्त ने किया 100वें बच्चे का नामांकन


चाईबासा: अमला टोला वार्ड संख्या -19 में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अब तक विभिन्न कक्षाओं में कुल 100 बच्चों का नामांकन हो चुका है। इसी क्रम में आज पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सौवें बच्चा का नामांकन अपने हाथों से किया।


प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में उन्होने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डिलियामार्चा गाँव के मड़की तियु का नामांकन पहली कक्षा में किया। नामांकन के पश्चात उन्होंने बच्चे को उनकी माता मालती तियु की उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका एवं दो सेट स्कूल ड्रेस भी प्रदान किया।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अब तक विभिन्न कक्षाओं में कुल एक सौ नामांकन हो चुके हैं जिसमें वर्ग - एक में 12, वर्ग-तीन एवं चार में 5-5, वर्ग पाँच में 6, वर्ग - छः में 58, वर्ग-सात में 11 एवं वर्ग - आठ में 3 बच्चे शामिल हैं।

उन्होनें बताया कि सबसे अधिक 58 नामांकन वर्ग -6 में दर्ज की गई है। जातिवार नामांकन का विवरण देते हुए उन्होनें जानकारी दी कि सबसे अधिक 78 नामांकन अनुसूचित जनजाति के बच्चों की है इसके बाद अन्य पिछड़ी जाति के 16 तथा अनुसूचित जाति के 6 बच्चों का नामांकन किया गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post