क्षेत्र में बेकारी, बेरोजगारी, पलायन रोकने की दिशा में होगा प्रयास: सांसद कालीचरण


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: खूंटी संसदीय सीट से जीत हासिल करने के बाद सांसद कालीचरण मुंडा क्षेत्र का दौर के क्रम में सरायकेला पहुंचे और कहा कि क्षेत्र में बेकारी, बेरोजगारी, पलायन रोकने की दिशा में होगा प्रयास।

परिसदन में एक मुलाकात में उन्होंने स्वीकार किया कि क्षेत्र में बेकारी, बेरोजगारी, पलायन की समस्या है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा। नदी, नाला से लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था की जाएगी। लोग साग,सब्जी का भी खेती कर रोजगार उपार्जन कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि खूंटी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में भी प्लांट है। प्लांट में पढ़े लिखे स्थानीय युवाओं को हुनर के अनुरूप नौकरी में प्राथमिकता मिले। इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दौर के क्रम में कोलाबिरा में ग्रामीणों ने कई बुनियादी समस्या भी उजागर किया है, जिसका समाधान किया जाएगा। लोगों ने चाडरी मोड़ से निमाईडीह पाथरघोरा तक एवं कोलेबिरा मुख्य सड़क से वीरवांस तक सड़क निर्माण जिर्णोद्धार की मांग की है।
कोलाबिरा तीरीलडीह में शमशान चिन्हित कर शमशान सेड तथा सालडीह में भी शमशान सेड  निर्माण की मांग की है। 

बताते चलें कि सांसद कालीचरण मुंडा के दौर में कांग्रेस के खरसावां विधानसभा प्रभारी राज बागची के अलावे कांग्रेस नेता छोटाराय किस्कु, रविंद्र मंडल, कैलाश महतो आदि शामिल थे। कोलेबिरा, चमारू सहित जगह-जगह सांसद श्री कालीचरण मुंडा का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post