Saraikela: आदित्यपुर के जमालपुर शिव मंदिर में स्थापना दिवस पर भव्य जलाभिषेक, सैकड़ों महिलाएं शामिल


आदित्यपुर: आदित्यपुर के जमालपुर स्थित शिव-हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने दोमुहानी नदी से जल उठाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।


आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 3 स्थित अमृतनगर जमालपुर शिव-हनुमान मंदिर में स्थापना दिवस के मौके पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों महिलाएं और बच्चियां सुबह-सवेरे दोमुहानी के पावन संगम से जल लेकर पदयात्रा के रूप में मंदिर पहुंचीं और बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया।




मंदिर परिसर में 24 घंटे का हरिकीर्तन भी शुरू हो गया है, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में रंगा नजर आ रहा है।

मंदिर कमिटी के सदस्य काशीनाथ सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बाबा का स्थापना दिवस श्रद्धा और उल्लास से मना रहे हैं। जलाभिषेक, कीर्तन और भोग सभी का आयोजन पूरे गांववासियों के सहयोग से किया गया है।


जलाभिषेक के बाद शनिवार शाम को विशेष महाभोग का आयोजन भी किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।


इस पावन अवसर पर अशोक सिंह, बुलेट नारायण सिंह, राजेश सिंह, रमेश शर्मा, फूलन सिंह, मिथलेश शर्मा, मुंद्रिका चौधरी, शिवबालक मौर्य, मुन्ना यादव समेत मंदिर पुरोहित और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post