चाईबासा/संतोष वर्मा: हेमंत सोरेन आज झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें आज राजभवन बुलाया था। हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया है।
हेमंत सोरेन आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने सरकार बनाने का आमंत्रण देने के लिए राज्यपाल को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, "महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद। विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है।