झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (जरेडा), द्वारा ऊर्जा बचाने के माध्यमों की दी जानकारी


चाईबासा: झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (जरेडा), रांची और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार मंगलवार को चाईबासा के सैफरन सुइट्स होटल मे खुदरा विक्रेताओं के लिए ऊर्जा सरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेवलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जितेंद्र व्यास ने विक्रेताओं को स्टार लेवल के बारे में प्रशिक्षण देते हुए कई अहम जानकारियां दी.


कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, एफजेसीसीआई और चाईबासा चौबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने किया. नितिन प्रकाश ने कार्यशाला के उद्देश्यों को समझाते हुए कम ऊर्जा खपत वाले तरीके को अपनाने व ऊर्जा बचाने के अन्य माध्यमों पर ध्यान देने पर जोड़ दिया उन्होंने सभी रिटेलर्स और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बिजली उपकरणों का उचित उपयोग करने और जागरूक होने को कहा कार्यक्रम में जितेंद्र व्यास ने ऊर्जा संरक्षण, स्टार रेटिंग की महाता और एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड, एस एंड एल इंस्पेक्शन, प्रक्रिया के बारे में सरकार की योजनाओं को विकसित जानकारी दी.


मौके पर अनिल खिरवाल, पूर्व अध्यक्ष चाईबासा, चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं नीरज संद्वार, सचिव, चाईबासा चौबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज समेत कई लोग मौजूद थे.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post