अब जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें राज्य के जलसहियाओं कि मांग को विधानसभा में मुखर होकर उठाया

सरकार से की माग किया झारखण्ड राज्य के जल सहियाओ का मासिक मानदेय बढ़ाकर अठारह हजार (18000/-) रुपया, कार्याकाल के दौरान मृत्यु होने पर बीस लाख (20,00,000/-) रुपया का बीमा, 65 वर्ष उम्र सीमा तक नौकरी की गारटी, संवेदक को कार्य ना देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य एवं चापाकल मरम्मती कार्य करवाने का सदन के माध्यम से सरकार से माँग करता हूँ


चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखंड विधानसभा में चल रहे मानसून सत्रकाल के चौथे दिन राज्य के जलसहियाओं का आवाज बनकर मांग को बिधानसभा के सदन में मुखर होकर रखते हुए सरकार से पुरा करने की बात कही। ज्ञात हो की राज्य के जलसहियाओं नें अपनी मांग को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था, कई बार हेमंत सरकार के समक्ष अपनी मांग भी रखी लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया तो जलसहियाओं नें राज्य के अलग अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के घर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा। इसी क्रम में विधायक सोनाराम सिंकु को भी मांग पत्र सौंप कर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने की मांग किया था।


विधायक सोनाराम सिंकु नें सदन में जलसहियाओं का मांग को लेकर सदन में आवाज उठाते हुए कहा की झारखण्ड राज्य के जल सहियाओ का वर्तमान में सरकार द्वारा देय मासिक मानदेय एक हजार (1000/-) रुपया मात्र है, जिसे उन लोगों का जीवन यापन करना काफी दिक्क्त होती है।


अत झारखण्ड राज्य के जल सहियाओ का मासिक मानदेय बढ़ाकर अठारह हजार (18000/-) रुपया, कार्याकाल के दौरान मृत्यु होने पर बीस लाख (20,00,000/-) रुपया का बीमा, 65 वर्ष उम्र सीमा तक नौकरी की गारटी, संवेदक को कार्य ना देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य एवं चापाकल मरम्मती कार्य करवाने का सदन के माध्यम से सरकार से माँग करता हूँ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post