संवेदकों को चेताया कहा गुणवक्ता से कोई समझौता नहीं होगी वहीं ग्रामीणों से कहा आपकी योजना है इसे बेहतर बनाएंः विधायक सोना
चाईबासा/संतोष वर्मा: सोमवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने डीएमएफटी फंड से अपने विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत भवन से लेकर भोतू दुकान तक 1590 फीट पीसीसी सड़क व उराँवसाई से डीपासाई चौक तक 2500 फीट सड़क का शिलान्यास विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु के द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि जगन्नाथपुर चौक स्थित पंचायत भवन व उराँवसाई की ओर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गया था जिसके कारण स्थिति बद से बदतर हो गया था खासकर बारिश के दिनों में यह सड़क को लेकर लोगों में विगत कई सालों से असंतोष उत्पन्न करते रही है। बारिश के दिनों में यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाता है। सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने मुझें अवेदन दिया था।
आवेदन पर हमने समस्या का समाधान किया। उन्होनें सभी उपास्थित लोगो से कहा कि अपने गाँव पंचायत में किसी तरह का भी समस्या हो मेरे पास लेकर आये मेरे से जितना हो पायेगा हम समस्या का हल करेगे। साथ ही जहां संवेदकों को चेतावनी भी दी गई की सड़क निर्माण में गुणवक्ता का पुरा पुरा ध्यान रखें इससे कोई समझौता नहीं होगी, वहीं ग्रामीणों से भी कहा गया की यह आपकी योजना है इसे बेहतर बनाएं।
वही झामूमो के केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि अभिषेक सिंकु ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है जो सड़क बद से बतर था आज हमारे गठबंधन के सरकार ने पूरा कर दिया है।गाँव की जो भी समस्या हो जैसे सड़क, पेयजल कोई भी समस्या विधायक व सांसद से मिले गाँव की विकास का गंगा बहेगा। वही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दुराईबुरु ने कहा कि जो सड़क इतने सालो से अधूरा पड़ा हुआ था वह आज हमारे जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के अथक प्रयास से उक्त सड़क का शिलान्यास किया गया है। जो काफी सहनीय कार्य है।
नोवामुंडी प्रखण्ड के नोवामुंडी बस्ती, इंद्रा टोला के महिलाओ ने जगन्नाथुर विधायक के आवास पहुंच कर सामुदायिक शौचालय बनवाने की माँग रखा। विधायक सोनाराम सिंकु ने शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिये। इधर ढ़ीपासाई के ग्रामीण एवं महिलाओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया साथ ही विधायक के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर झामूमो केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि अभिषेक सिंकु, कांग्रेस के जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित दुराईबुरु, जगन्नाथपुर के ग्रामीण मुंडा विकास महापात्र, बाजार समिति के मो.समी, बिहारीलाल निषाद, प्रेमलाल भगत, आताब आलम, बसिद इकबाल, राजु अख्तर, मो अकिफ, मो.शरुक आली, रजीत गगाराई, रोशन पान, सामसद, बबलु गोप, जर्मन लागुरी, एसटी मोर्चा के देवराज चातर, जिंतुगाड़ा ग्रामीण मुंडा सोमनाथ सिंकु, बिहारी निषाद, कृष्णा पुरती, मंगल तिरीया, संतोष नाग, निलेश में सिंकु, बबलू गोप, हरीश पान, आफताब आलम, शाहरुख अली, मिनाज अख्तर, नासिक इकबाल, रोशन पान, रंजीत गगराई एवं आदि ग्रामीण उपस्थित थे। ।