ॐ शांति स्थल पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर घंटों आवागमन बाधित

 ॐ शांति स्थल पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर घंटों आवागमन बाधित




संतोष वर्मा

Chaibasa किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ॐ शांति स्थल मंदिर के समीप खतरनाक मोड़ पर एक भारी भरकम लोड लाइन ट्रक नियंत्रण खोकर गार्डवाल से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक मोड़ पर ही सड़क के बीचों-बीच अटक गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के समय घाटी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और साथ ही दृश्यता बेहद कम थी। बताया जा रहा है कि चालक को आगे का मोड़ साफ-साफ नहीं दिखा, जिस कारण उसने सीधा ट्रक मोड़ पर चढ़ा दिया और गार्डवाल से भिड़ा दिया। गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक के सड़क पर फंस जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए तुरंत ट्रक को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। लाइन ट्रक को खिंचवाकर सड़क को क्लियर कराया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post