चाईबासा: पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय सोमाय गागराई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई


चाईबासा: शुक्रवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कर्मठ और जुझारू पूर्व जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय सोमाय गागराई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती के सुअवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर बिस्तर पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा - शहीद सोमाय गागराई जिला अध्यक्ष रहते हुए अपने जीवन काल में कांग्रेस पार्टी की सांगठनिक ढांचे को जो मजबूती प्रदान किया था वाकई तारीफ काबिल थी। उसने समकालीन दिग्गज और कर्मठ नेता रहे स्वर्गीय शहीद बिजय सिंह सोय और स्वर्गीय बागुन सुम्बरुई जैसे दिग्गज नेताओं के साथ मिलकर जो पार्टी हित में काम किया था, अतुलनीय है। सचमुच आज हम सबको भी उनके कृत कार्यों से सीख लेनी की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन की सफर में जो अमिट छाप ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला स्तर तक छोड़ा, वो आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

कार्यक्रम के सुअवसर पर जिला महासचिव सुश्री नूतन ज्योति सिंकु जी को पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला के सेवा दल का महिला संगठक नियुक्ति हेतु, प्रदेश से प्राप्त पत्र को जिला प्रवक्ता सह जिला सोशल मीडिया कार्डिनेटर जगदीश सुन्डी और भारत यात्री लक्ष्मण हासदा ने संयुक्त रूप देकर एवं माला पहनाकर शुभकामनाएं दी और साथ ही सभी कांग्रेसियों ने भी उनको शुभकामनाएं दी। मौके पर नूतन ज्योति सिंकु जी ने प्रदेश की अध्यक्षा विलुंग जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कही, मुझे पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिली है, ईमानदारी पूर्वक पार्टी हित में करुंगी ।

मौके पर मुख्य रूप जिला महासचिव लियोनाड बोदरा, महिला जिला सचिव जाया सिंकु, जिला सचिव जानवी कुदादा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया, रुप सिंह बारी, सुरसेन टोपनो, महीप कुदादा, जयकिशन सलगुनिया, गुरुचरण लागुरी, शंकर देवगम, बुल्लु दास, नंद गोपाल दास, सिंगराय गोप, क्रांति प्रकाश, के एन डी खुदीराम बोस, सुशील कुमार दास, सिध्देश्वर कालुंडिया इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post