मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर सरायकेला में चल रहा अभियान, एसडीओ सुनील कुमार ने कहा- मतदाता सूची बनाने में बीएलओ को करें सहयोग


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: फोटो मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि 25 जून से प्रारंभ पुनरीक्षण कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगी, इसमें आवेदक शुद्ध मतदाता सूची बनाने में बीएलओ को सहयोग करें। और सजग होकर अवधि का लाभ उठाएं। कर्मियों द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है । 

उन्होंने कहा की अर्हता तिथि 1 जुलाई 2024 के संदर्भ में एकीकृत प्रारूप मतदाता का सूची तैयार करना है। मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों का निराकरण के लिए "वोटर हेल्पलाइन" एप्लीकेशन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को होगी। दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन देने की अवधि 9 अगस्त तक है। प्राप्त दावा,आपत्ति का निस्तारण 19 अगस्त तक होगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त को होगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post