सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: जिला मुख्यालय सरायकेला में प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा का उल्लास है। इससे पहले सुबह से ही श्री मंदिर की ओर भक्त श्रद्धालुओं का रुख रहा। श्री मंदिर में नेत्र उत्सव, नवयौवन उत्सव की रस्म पूरी हुई।
जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव एवं सदस्यगण आयोजन में काफी सक्रिय दिखे। पंडित ब्रह्मानंद महापात्र, सहायक पंडितों ने नेत्र उत्सव की रस्म पूरा किया। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी श्री मंदिर पहुंचे एवं महाप्रभु का नवयुवन दर्शन किया।
पारंपरिक रश्म व विधि विधान के बाद भक्तगण श्री मंदिर से भगवान कालिया, बलभद्र व देवी सुभद्रा को लिए रथ चौक की ओर निकले। इस दौरान राजा प्रताप आदित्य सिंह देव ने "छेरा पहंरा" का रश्म निभाया। रथ चौक पहुंचते ही तीनों जीयू की पूजा अर्चना हुई। रथ पूजा के बाद भगवान कालिया अपने बड़े भाई बलभद्र एवं छोटी बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान हुए।
भक्त श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही। प्रभु जगन्नाथ की रथ बडदांड (गोपाबंधु चौक) पहुंच कर रुक गई। परंपरा के मुताबिक रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को भी रथ दौड़ेगी। और प्रभु अपने भाई बहन के साथ शाम को मौसीबाड़ी पहुंचेंगे। रथ यात्रा उत्सव को लेकर चारों ओर भक्ति व उल्लास का माहौल है।