गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने शनिवार को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
उन्होंने ब्लड जांच केंद्र, ऑपरेशन थिएटर और मेडिसिन विभाग समेत तमाम जरूरी इकाइयों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में अधूरे पड़े बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए इसे जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा सर्वोपरि है और अधूरी बाउंड्री वॉल इसका जोखिम बढ़ा सकती है।
इस दौरान डीडीसी, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक, जिला खनन पदाधिकारी, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।