चाईबासा: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों व जिला स्तरीय सभी विभागों के योजनाओं में प्रगति से संबंधित जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा क्रमवार सभी विभाग अंतर्गत संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा तथा योजनाओं में अनुसूचित जनजाति की भागीदारी से संबंधित चर्चा की गई। उन्होने सभी को जानकारी दिया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन अनुसूचित जनजातियों को शोषण के विरुद्ध सुरक्षा उपाय प्रदान करने के साथ-साथ उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने के लिए की गई है।
शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में जिले में शिक्षक की उपलब्धता, विद्यालय भवनो की स्थिति एवं बच्चो को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेकर अभियान चलाकर सभी ड्राप बच्चो को शिक्षा से जोड़ने तथा आवसीय विद्यालयों में बच्चो को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल सहित जिले में सभी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों, जीएनएम, एएनएम आदि के प्रतिनियुक्ति की जानकारी ली गई।
अस्पतालों में प्रतिदिन चिकित्सकों के विजिट का रोस्टर तैयार कर स्थानीय अख़बार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रोस्टर का अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही टीकाकरण और दवाइयां की समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया।कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने अनुसूचित जनजातियों के कल्याण व विकास के लिए कार्यान्वित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। आवासीय हॉस्टल में बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, पौष्टिक भोजन शुद्ध पेयजल तथा बच्चो को ड्रेस एवं किताब निश्चित समय पर उपलब्ध कराने हेतु यथोचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया। वहीं सामाजिक सुरक्षा विभाग को सभी सुयोग्य लाभुक को पेंशन की योजना से ससमय नियमानुसार आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया।
वन विभाग के समीक्षा के क्रम में सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा वितरण का जानकारी मांगा गया साथ ही साथ वित्तीय वर्ष में लगाई जाने वाले पेड़ पौधों के लक्ष्य का भी जानकारी प्राप्त किया गया। पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, समाज कल्याण, मनरेगा, आवास, उद्योग, जेएसएलपीएस तथा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस विभाग की समीक्षा में जिला अंतर्गत कुल थानों, अनुसूचित जनजाति के थानों, महिला थाना, एफआईआर की स्थिति, पुलिस पिकेट सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईटीडीए श्रीमती स्मृति कुमारी, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।