जगन्नाथपुर रस्सेल +2 हाई स्कुल में उत्कृष्ट छात्र छात्रा को किया गया सम्मान समारोह

विधायक सोनाराम सिंकु ने उत्कृष्ट हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा का विशेष महत्व है शिक्षा के बिना जीवन अंधकार


चाईबासा: जगन्नाथपुर रस्सेल +2 हाई स्कुल में बुधवार को उत्कृष्ट छात्र/छात्रा सम्मान समारोह का आयोगन किया गया। इस उत्कृष्ट छात्र/छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित हुए। सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधाना अध्यापिका सुषमा जोंको के द्वारा मुख्य अतिथि को एक पौधा देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथिओ का स्वागत किया गया। इसके साथ प्रधाना अध्यापिका ने स्कुल में हो रहे कार्यकाल से सभी अतिथिओ को अवगत कराई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए। विद्यालक के नवम, दशम एवं प्लस टू एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट होने वाले छात्र/छात्रा को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


विद्यालय में उत्कृष्ट हुए छात्राओ ने अपना विद्यार्थी जीवन के बारे में अपने जुनियर एवं अतिथिओ को बताई। वही विद्यालय का पूर्व प्रधानाचार्य इम्तियाज नाजिम ने सभी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया। पूर्व प्रधानाचार्य ने इस सम्मान समारोह में आए मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु से विद्यालय के छात्रों के हित के लिए विद्यालय में ऊंची बाउंड्री वॉल तथा विद्यालय के मेन गेट को अच्छे से बनवाने की मांग किया।

वही जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने उत्कृष्ट हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इन के दौर में शिक्षा का विशेष महत्व है शिक्षा के बिना जीवन अंधकार है आज हमें हर क्षेत्र में शिक्षा की आवश्यकता पड़ता है शिक्षा नहीं तो देश दुनिया अंधेरा है। मंजिल को पाना है तो शिक्षा लेना होगा। श्री सिंकु ने कहा कि आज के दौर पर हर जगह ओनलाईन की मार है। चाहे व शिक्षा जगत की हो या कहीं यात्रा करना हो उसके लिए ऑनलाइन करना होगा। इसलिए माता-पिता अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दें ताकि बच्चा हमारा समाज और संस्कृति को जान सके।


वही अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने अपने संबोधन में मैट्रिक इंटर की परीक्षा में सफल छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपके अभिभावक आपके लिए काफी त्याग करते हैं। आपको आगे बढ़ाने में ना सिर्फ आपके स्कूल व शिक्षण संस्थान के शिक्षकों का, बल्कि सहयोगी स्टॉफ भी आपके लिए महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें आप कभी नहीं भूलें। आज बदलाव का दौर है। हमारे समय में रिसोर्स काफी सीमित थे। संसाधन भी काफी कम थे, लेकिन अभी आपके पास एडवांटेज है। आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे सभी प्रकार की सेवा का लाभ ले सकते हैं। इंटरनेट पढ़ाई में काफी सहयोगी बनेगा, लेकिन इसके लिए आपको चीजों को फिल्टर करने की जरूरत है। मेहनत करते रहे मंजिल अपने आप मिल जाएगी।


वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं। साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा में जिस तरह अच्छा प्रदर्शन क्या है दूसरे जगह पर अच्छा प्रदर्शन करें।

वही इस मौके पर सम्मानित अतिथियों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धीरज संरक्षक जगदीश सिंकु, पर्व प्रर्चाय इम्तियाज नजीम, मतीन अहमद, बसंती सिंकु, जगदीश सिंकु, अरविंद तिवारीम स्कूल प्राचार्य सुषमा जोंको ने  सहित स्कूल से शिक्षक शिक्षिकाएं समिति के सदस्य सफल छात्र छात्राय के माता-पिता उपस्थिति थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post