एंबुलेंस खास कर जेटेया, बुरुबोड़ता जैसे अत्यंत ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में ‘जीवन-दायिनी’ साबित होंगी

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने अपने विधायक निधि से जगन्नाथपुर सीएचसी में एक एम्बुलेंस मुहैया कराया, हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


चाईबासा: जगन्नाथपुर में 108 एम्बुलेंस की लचर व्यवस्था के कारण मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तक पहुंचाने में आ रही दिक्कतो के मद्देनजर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने अपने विधायक निधि से एक एम्बुलेंस मुहैया कराया। जिसका उद्घाटन विधायक ने नारियल फोड़, फिता काट और हरी झंडी दिखा कर किया गया।बता दें कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर कई साल से दिक्कतें आ रही थीं।


ऐसे में गंभीर मरीजों को उनके निवास स्थान से अस्पताल तक पहुंचाने का कोई इंतजाम ही नहीं था। इससे मरीजों और उनके परीजनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जनता की इस दिक्कत को समझा विधायक सोनाराम सिंकु ने और उन्होंने इसे दूर करने की ठानी और क्षेत्र के लिए एंबुलेंस मंगा ली। यह एंबुलेंस खास कर जेटेया, बुरुबोड़ता जैसे अत्यंत ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में ‘जीवन-दायिनी’ साबित होंगी।


मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि बीमार होने पर सबसे पहले आपलोग अपना उपचार करवाए, आज भी ग्रामीण ईलाको मे कुछ भी होने पर पहले पुजा पाढ कराया जाता है। व्यक्ती की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे अस्पताल लाया जाता है। इसलिये अंधविश्वास में न पड़ कर पहले बिमार व्यक्ती का उपचार कराये।

मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, विक्रम हेंब्रम, सागर लागुरी, सनातन सिंकु, राजू हेंब्रम, आफताब आलम, नदीम अलम, शाहरुख अली, बबलू गोप, रोशन पान, रंजीत गगराई आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post