चाईबासा: झारखंड शिक्षा परियोजना, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा जिला प्लस टू उच्च विद्यालय और श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में छह दिवसीय गैर आवासीय तृतीय से सातवें बैच का बहुभाषी शिक्षा शिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में पहली और दूसरी कक्षा बच्चों को हर दिन नब्बे मिनट तक मातृभाषा आधारित शिक्षा शिक्षण अधिगम सामग्रियों के साथ प्रदान करना है। बताया गया कि बच्चों के बीच शिक्षण के दौरान मातृभाषा के बालगीत, कहानी अवश्य प्रयोग करें।
अक्षर और शब्द का पहचान कराने में मातृभाषा के ध्वनियों को शामिल किया जाए। प्रशिक्षण में जिले के सदर, हाटगम्हरिया, तांतनगर, टोंटो, झींकपानी, जगन्नाथपुर और मझगांव प्रखंडों के हो बहुल विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने शामिल हुए। प्रशिक्षण में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के निशा गुप्ता, शैलेन्द्र अवस्थी, संजय गुलाटी, नीरज सिंह राणा, शिवांशु सिंह, दीपक सांडिल, कमल प्रमाणिक शिक्षक हरिनारायण सिन्हा, नवीन झा एवं राजेन्द्र प्रसाद नेवार बतौर प्रशिक्षक शामिल थे।
प्रशिक्षण में राजेश सिंकू, हरिश्चंद्र लागुरी, मंगल सिंह मुंडा, पासिंग सुंडी, दिनेश सावैयां, तारक पाण्डेय, सरिता कुमारी, नीलम लागुरी, जोसेफ बोबोंगा, सनातन बिरुली, मेनंती पिंगुवा, सत्यावन बारिक, सुषमा तामसोय, अजय कुमार समेत 188 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।