चाईबासा: कांग्रेस की विचारधारा व तेज तर्रार विधायक सोनाराम सिंकु की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर मंगलवार को नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत जेटेया गाँव के मुखिया संजीत तिरिया एवं रुपसिंह लागुरी के नेतृत्व में विधायक सोनाराम सिंकु के समक्ष 24 लोगों कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस दौरान विधायक ने सभी को कांग्रेस पार्टी का पट्टा पहना कर उनका स्वागत किया।विधायक सोनाराम सिंकु ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के अगले कार्यकाल में गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिलाओं, आदिवासियों सहित प्रत्येक वर्गों के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी।
विधायक ने कहा कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र मे इन पांच वर्षो मे जितनी जनकल्याणकारी योजना एवं विकास कार्य किया गया है। इससे पहले किसी विधायक ने नही किया। वहीं कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने कहा कि हम सभी विधायक के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर एवं कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं। ग्रामीणो कहा कि देश और प्रदेश का भविष्य पूरी तरह से कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है।
इन्होने किया कांग्रेस मे प्रवेश:
मनोज तिरिया, कृष्णा तिरिया, मोहनलाल कायम, बुधराम पुरती, लंका तिरिया, जगन्नाथ तिरिया, नितेश तिरिया, सुखराम पुरती, रोया तिरिया, दुलाल तिरिया, सुजेन तिरिया, बामिया लागुरी, जयराम लागुरी, सागर तिरिया, प्रधान तिरिया, रोया सांडिल, मुकेश मुन्डुईया, भीमसिंह लागुरी, रेन्सो तिरिया, सोमा कायम, प्रेमनाथ तिरिया, नरसिंह पुरती एवं कांडेया तिरिया।
Tags
Chaibasa
CONGRESS
Jagannathpur
JHARKHAND
MLA - Sonaram Sinku
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Politics