चाईबासा: प.सिंहभूम जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी जिला कोषाध्यक्ष, मनरेगा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहे बबलू कुमार रजक हुए पंचतत्व में विलीन गुरुवार को मुक्ति धाम, चाईबासा में किया गया अंतिम संस्कार। गुरुवार को कांग्रेसियों ने स्व. रजक के पैतृक आवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दूरभाष पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दें, बबलू कुमार रजक का निधन हम सभी लोगों के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसका भरपाई कर पाना संभव नहीं है।
मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रदेश महासचिव रंजन बोयपाई, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां सहित परिजन उपस्थित थे।
