मईयां सम्मान यात्रा में ओड़िया भाषी इलाका सरायकेला पहुंची कल्पना ने दो शब्द ओड़िया भाषा बोलकर लोगों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: मईयां सम्मान यात्रा के दौरे में ओडिया भाषी इलाका सरायकेला पहुंची विधायक कल्पना सोरेन ने स्थानीय काशी साहू कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दो शब्द ओड़िया भाषा में बोलकर उपस्थित लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।


उन्होंने मईयां सम्मान योजना का जिक्र किया और कहा कि 18 वर्ष आयु रू 50 वर्ष तक मां-भोउणी मानंकु एक मास रे एक हजार टंका, मोट वर्षो रे 12 हजार टंका आसिबो। उनके मुख से ओड़िया भाषा में उक्त बातें सुनकर युवती महिलाएं मुस्कुराने लगी।


मौके में उन्होंने कहा कि इतना ही कहना है कि यह योजना आधी आबादी में मुस्कुराहट लाया है। इस क्रांतिकारी योजना का झारखंड सहित देश में नाम हो रहा है।
मौके में मईयां सम्मान योजना जिंदाबाद, नारी शक्ति जिंदाबाद का नारा बुलंद हुई।

कार्यक्रम में मंत्री बेबी देवी, सांसद जोबा माझी, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक सविता महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष सुवेंदु महतो भी थे।
कार्यक्रम में पूर्वाह्न से शाम 5 बजे तक लोगों ने इंतजार किया और आखिर श्रीमती कल्पना सोरेन की बोल सुनी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post