झारखंड जनरल कामगार यूनियन की गतिविधियों से परेशान होकर विरोध में उतरे रूंगटा स्टील प्लांट में काम करने वाले मजदूर, लेबर कांट्रेक्टर, जमीन दाता और ग्रामीण मुंडा


चाईबासा/संतोष वर्मा: रूंगटा स्टील प्लांट में काम करने वाले मजदूर, लेबर कांट्रेक्टर, और जमीन दाता इन दिनों झारखंड जनरल कामगार यूनियन की गतिविधियों से खासा नाराज चल रहे है, उनका कहना है कि यूनियन के लोग जबरन मजदूरों से हड़ताल करने पर जोर देते है, रास्ते पर खड़े होकर मजदूरों को प्लांट में जाने से जबरन रोकते है।

जबकि प्लांट में उनकी या उनके यूनियन की कोई भूमिका नहीं है, और उनका यूनियन भी प्लांट में रजिस्टर्ड, नहीं है बावजूद इसके वो ग्रामीणों को और मजदूरों को डरा धमका कर काम पर जाने से रोकते है, जिसका आज सभी जमीन दाता, ग्रामीण मुंडा और लेबर कांट्रेक्टर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विरोध दर्ज किया है।

पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज हमलोग इस प्लांट से काफी खुश है, कंपनी हमे वो सारी सुविधाएं दे रही है जो कि कंपनी रूल के हिसाब से मिलनी चाहिए, हमलोग को इससे कोई परेशानी नहीं है, मगर झारखंड जरनल कामगार यूनियन हमलोग को परेशान कर रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post